NPS Deduction Calculator

NPS Deduction Calculator


National Pension System: नेशनल पेंशन सिस्टम योजना की शुरुआत जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए की गई थी। इस योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह 10 प्रतिशत के अंशदान की कटौती की जाती है तथा कर्मचारी के अंशदान में  वेतन का 14 प्रतिशत नियोक्ता के अंशदान के रूप में जोड़ कर कर्मचारी के N.P.S. ( National Pension System)   खाते में जमा किया जाता है।

कर्मचारी के अंशदान का आगणन

National Pension System में कर्मचारियों के अंशदान के रूप में कर्मचारी के मूल वेतन व महंगाई भत्ते के योग   के 10 प्रतिशत की धनराशि को लिया जाता है।

नियोक्ता के अंशदान का आगणन

National Pension System में नियोक्ता के अंशदान के रूप में कर्मचारी के मूल वेतन व महंगाई भत्ते के योग  के 14 प्रतिशत की धनराशि को लिया जाता है।

उदाहरण :  मान लीजिये
1. किसी कर्मचारी का मूलवेतन यदि 20000 रुपये प्रतिमाह है

2. प्रतिमाह मिलने वाले महंगाई भत्ते का प्रतिशत 21 है

3. अब इस प्रकार कर्मचारी का कुल महंगाई भत्ते की धनराशि 4200 रुपये प्रतिमाह हुई।

4. मूल वेतन और महंगाई भत्ते का योग 20000+ 4200= 24200 रुपये हुआ।

5.कर्मचारी का अंशदान 10% की दर से 2420 रुपये हुआ।

6. नियोक्ता/सरकार का अंशदान 14 % की दर से 3388 रुपये हुआ।

NPS Deduction Calculator की सहायता से अंशदान Calculation का तरीका

आप ऊपर दिए गए आगणन की तरह ही अपने वेतन से प्रतिमाह होने वाले अंशदान की कटौती और नियोक्ता/ सरकार द्वारा किये जा रहे अंशदान का आगणन नीचे दिए गए NPS Deduction Calculator की सहायता से आसानी से कर सकते हैं।

NPS Deduction Calculator की सहायता से वेतन से प्रतिमाह होने वाले अंशदान की कटौती और नियोक्ता/ सरकार द्वारा किये जा रहे अंशदान का आगणन नीचे दिए गए NPS Deduction Calculator की सहायता से करने के लिए निम्न नियमों का अनुपालन करें।

1. NPS Deduction Calculator के Basic Pay के बॉक्स के सामने सफेद बॉक्स में अपना मूल वेतन टाइप करिये।

2. NPS Deduction Calculator के D.A.%  के बॉक्स के सामने सफेद बॉक्स में महंगाई भत्ते के प्रतिशत को  टाइप करिये।

3. NPS Deduction Calculator के D.A. के बॉक्स के सामने के महंगाई भत्ते की धनराशि प्रदर्शित होने लगेगी

4. NPS Deduction Calculator के Total Pay के बॉक्स के सामने के  मूल वेतन + महंगाई भत्ते की धनराशि प्रदर्शित होने लगेगी

5. NPS Deduction Calculator के NPS Deduction @ 10% के बॉक्स के सामने के कर्मचारी अंशदान की धनराशि प्रदर्शित होने लगेगी

6. NPS Deduction Calculator के Gov. Contribution @ 14% के बॉक्स के सामने नियोक्ता अंशदान की धनराशि प्रदर्शित होने लगेगी